फर्रुखबाद:(शमसाबाद)बीते सोमबार की रात चेयरमैंन पुत्र की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया| साथ ही साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया |
चेयरमैन कृष्णादेवी के निर्देश पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी लगाकर कस्बे में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया| लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनको लाभ भी बताये| दुकानदारों ने भी उन्हें भरोसा दिया कि इसमें वह भी पूरा सहयोग करेंगे। कूड़ा नहीं फेंकने देंगे।
मौके पर मौजूद रहे पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता ने कस्बे को अबब्ल बनाने के लिये प्रयास चल रहे है| जल्द कस्बा विकास व स्वच्छता में अब्बल होगा|
रात में चलाया स्वच्छता अभियान
RELATED ARTICLES