Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीसी के विवाद में दिव्यांग युवक से मारपीट

बीसी के विवाद में दिव्यांग युवक से मारपीट

फर्रुखाबाद: बीसी के लेने-देंन के विवाद में दिव्यांग युवक के साथ जमकर मारपीट हो गयी| पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है| जबाबी तहरीर पुलिस को दी गयी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सुनील गुप्ता पुत्र अमरीश गुप्ता मोबाइल रिचार्ज व बीसी का काम करते है| उनका बूरावाली गली निवासी विनोद गुप्ता पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता से लेंन-देंन का लगभग एक वर्ष पुराना विवाद चल रहा है| मंगलवार को पुन:विवाद हो गया| दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई| जिसमे सुनील घायल हो गया| घटना की सूचना पर घुमना चौकी इंचार्ज हरेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| दोनों पक्षों ने जबाबी तहरीर दी| पुलिस ने जख्मी सुनील का मेडिकल कराया|

चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments