Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएडीएम को साइड ना देने पर ट्रक का चालान

एडीएम को साइड ना देने पर ट्रक का चालान

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) अपर जिलाधिकारी की गाडी को साइड ना देने पर एआरटीओं ने ट्रक को ओवर लोड में पकड़ लिया| उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है|

एडीएम गुलाब चन्द्र कायमगंज से तहसील दिवस समाप्त करके लौट रहे थे| जब वह शमसाबाद कायमगज से गुजरे तो आगे जा रहे ट्रक को उनके चालक ने हार्न दिया| लेकिन ट्रक ने साइड नही दी| जिसके बाद एडीएम ने ट्रक को रुकबा लिया| ट्रक ग्वालियर से गिट्टी लादकर कायमगंज जा रहा था| एडीएम ने एआरटीओ से ट्रक के खिलाफ कार्यवाही करने का फरमान सुना दिया|

एडीएम के फरमान पर एआरटीओ संजय झा मौके पर आ गये| उन्होंने बताया कि ट्रक पर ओवर लोड होने की कार्यवाही की गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments