Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी व संघ की लोकसभा के लिये पकी खिचड़ी

बीजेपी व संघ की लोकसभा के लिये पकी खिचड़ी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) खिचड़ी भोज में बड़ी सख्या में संघ व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया| जिसमे संघ के विचारों पर चर्चा हुई| बीजेपी अब खिचड़ी भोज के बहाने आगामी लोक सभा चुनाव के लिये कमर कस रही है|

कस्बे के लक्ष्मी नारायण गेट्स हॉउस में आरएसएस व बीजेपी के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया| जिसमे विभाग संचालक डॉ० नरेंद्र पाण्डेय ने सभी को एसएसएस के विचारों से अवगत कराया| बताते चले की आगमी लोक सभा चुनाव के लिये बीजेपी ने अपनी तैयारी कर ली है| जिसके चलते खिचड़ी भोज के माध्यम से मेल-मिलाप किया गया| इसके साथ ही आरएसएस के विचारों पर चर्चा हुई|

सांसद मुकेश राजपूत, उदय पाल सिंह,सह जिला कार्यवाह पंकज वर्मा; खंड सम्पर्क प्रमुख रामशरण सिंह,मनोज, प्रमुख विजय वर्मा,रमेश राजपूत,मंडल अध्यक्ष विसबेश सिंह शिवनारायण पाण्डेय, पूरन कुशवाह,अनुराग सिंह.सतीश आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments