Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद एक्सपो नुमाइश का भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद एक्सपो नुमाइश का भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद: गरीब हो या अमीर सभी के लिये एक एक्सपो नुमाइश का शुभारम्भ सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी के द्वारा किया गया|

शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में फर्रुखाबाद एक्सपो नुमाइश शुरू हुई| जो 26 जनवरी तक चलेगी| जिसमे बिल्डर्स व डेवलेपर्स,हैण्डलूम, सहारनपुर फर्नीचर,खिलौना, किताबे,इलेक्ट्रानिक, क्राकरी, हाउस होल्ड आदि का भारी कलेक्शन है| बाजार में लकी ड्रा के माध्यम से निश्चित उपहार भी है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने नुमाइश का फीताकाटकर शुभारम्भ किया| जिसके बाद बाजार में लोग खरीदारी करने पंहुचे| आमिर सिद्दीकी, इमरान कुरैशी, अजय कुमार, बीजेपी नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments