फर्रुखाबाद: आबकारी टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है| मौके से पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है| जबकि शराब तस्कर मौके पर हाथ नही लगा|
आबकारी निरीक्षक अमित राज व शरद कुमार को सूचना मिली की कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड स्थित बजरंग रेस्टोरेंट के सामने एक प्लाट में अबैध शराब का कारोबार हो रहा है| सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे| प्लाट में अवधेश पुत्र अशोक शाक्य निवासी फतेहगंज पूर्व बरेली मिला उसे हिरासत में ले लिया|
इसके बाद टीम ने मौके पर खड़ी एक हुंडई कार को चेक किया तो उसमे शराब के कुछ गत्ते पड़े मिले |शक होने पर कमरा खोलकर देखा तो बक्से के भीतर 250 मिस इंडिया व बाबर शेर के 500 रेपर, 24 पेटी मिलावटी शराब, 100 लीटर अपमिश्रित शराब सहित लगभग एक लाख रूपये कीमत का माल जप्त किया|
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली के एसएसआई दीपक कुमार भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| आबकारी निरीक्षक अमित राज ने बताया कि दो कारों को जप्त किया जा रहा है| आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|