Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवनारस के पंडितों ने गंगा घाट पर की महाआरती

वनारस के पंडितों ने गंगा घाट पर की महाआरती

फर्रुखाबाद: आस्था की नगरी मेला रामनगरिया में गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया| जिसमे साधू की सरकार होने के बाद आरती के दौरान भी अफसर कुर्सियों में विराजमान रहे|

वनारस से आये पांच पंडितों से प्र्शासन की देखरेख में गंगा के घाट पर आसन सजाया गया| जंहा शाम को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पंहुचकर पूजा अर्चना की | इसके बाद महाआरती का शुभारम्भ किया गया| तकरीबन आधा घंटे तक चली आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया| महाआरती में यह चर्चा रही की सूबे में योगी की सरकार होने के बाद भी उनके अफसरों को पूजा का लहजा नही मालूम | आरती के दौरान अफसर सोफे पर बैठे रहे| जो हिदू रीति-रिवाज के हिसाब से उचित नही था|

एसडीएम अजीत सिंह, सीओसिटी शरद चन्द्र शर्मा, बीएसए अनिल कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments