Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक से भाई के साथ जा रही किशोरी को ट्रक ने कुचला

बाइक से भाई के साथ जा रही किशोरी को ट्रक ने कुचला

फर्रुखाबाद: बाइक भाई के साथ दादी के पास रामनगरिया जा रही किशोरी की ट्रक की ट्रक से टक्कर लगने से मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

जनपद हरदोई के लोनार सकरौली निवासी 17 वर्षीय पूजा पुत्री चन्द्रप्रकाश अपने भाई रामजी दुबे उर्फ़ बड़े के साथ पांचाल घाट आ रही थी| पूजा की दादी मुन्नी देवी रामनगरिया में कल्पवास कर रही है| राजी की साली पूनम भी बाइक पर बैठी थी| जब वह राजेपुर के ग्राम गांधी के निकट से गुजर रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पूजा जमीन पर गिर गयी| उसे ट्रक ने कुचल दिया| उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

जबकि उसका भाई रामजी व पूनम जख्मी हो गये| पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले चालक सुनील फतेहाबाद हरियाणा को हिरासत में लिया| थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments