Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचकरोड से हटवाए गए अवैध कब्जे

चकरोड से हटवाए गए अवैध कब्जे

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)शासन के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं पर कार्यवाही करते हुये चकरोड से अबैध कब्जे हटाये गये| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ शिकायत करने के लिये लगी रही|
तहसील कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पसियापुर में तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना| उन्होंने लेखपालो को आयी शिकायतों के आधार पर कब्जा हटाने के निर्देश दिये| लेखपालो ने पुलिस के सहयोग से कब्जे को हटाया| वही लगभग 50 बिसवा खलियान की भूमि को भी कब्जा मुक्त कराया गया| तहसीलदार ने ग्रामीणों को चेतावनी देककर कहा कि यदि पुन: कब्जा किया गया तो कार्यवाही की जायेगी|
प्रभारी कानूनगो प्रमोद पांडेय ने लेखपाल सुरेश चंद्र, सचिव रितु सूदन, फैजबाग चौकी इंचार्ज धमेँद्र सिंह और प्रधान प्रतिनिधि बलराम सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments