Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTचूल्हे की चिंगारी ने घर को किया राख

चूल्हे की चिंगारी ने घर को किया राख

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) चून्हे की चिंगारी शोला बन गयी| जिसके बाद पूरे घर को जलाकर राख कर दिया| मौके पर भीड़ लग गयी| ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया| आग से तकरीबन 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी लक्ष्मण राजपूत के घर उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी| चूल्हे की चिनगारी से अचानक घर में आग लग गई। जब तक कोई जान पाता आग पूरे घर में फ़ैल गयी| देखते ही देखते आग ने घर में रखे लगभग 15 हजार रूपये, कीमती घरेलू सामान जलाकर राख कर दिया|
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments