Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअजय को पांच दिन में ही चोरी कर ले गये चोर

अजय को पांच दिन में ही चोरी कर ले गये चोर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) केंद्र सरकार के द्वारा संचालित हो रही अटल ज्योती योजना के तहत लगी लाइट चोरी हो गयी| खम्भा प्रधान के खेत में पड़ा मिला|
थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर में बीते 7 जनवरी को ही अटल योजना के तहत लाइट सुनील चौहान पुत्र जितेंन्द्र चौहान के दरवाजे के निकट लगी थी| बीती रात चोरो ने अटल ज्योती योजना (अजय) के तहत लगी लाइट चोरी ली| सुबह उसका खम्भा प्रधान अर्चना सिंह के खेत में पड़ा मिला लेकिन लाइट का कोई पता नही चला|
आशा बहू प्रेमी के साथ फरार
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी आशा बीते 10 जनवरी को सीएमओ कार्यालय फ़तेहगढ़ आयी थी| जंहा वह अपने शहजंहापुर के प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी| परिजनों ने काफी तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी| पुलसी जाँच पड़ताल आकर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments