Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों व ग्रामीणों में जबाबी फायरिंग

बदमाशों व ग्रामीणों में जबाबी फायरिंग

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बीती रात बदमाशो का आभास होने पर ग्रामीणों ने फायरिंग की| जिसके जबाब में ग्रामीणों ने भी फायरिंग कर दी| कई घंटे गाँव में चहल-कदमी बनी रही|

थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी गांव में गुरुवार रात 9.30 बजे के बाद ग्रामीणों ने खेतों की ओर बदमाशों के होने का आभास हुआ| जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशो पर फायरिंग कर दी| फायरिंग करने के दौरान ही बदमाशो ने भी ताबडतोड़ फायरिंग की| फायरिंग होने से ग्रामीण एकत्रित हो गये| उन्होंने बदमाशो को ललकारा लेकिन बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गये| बदमाशो को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments