Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण के साथ 20 हजार की टप्पेबाजी

ग्रामीण के साथ 20 हजार की टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद:बैंक से रूपये लेकर घर जा रहे ग्रामीण के साथ टप्पेबाजी हो गयी| उसके रुपयों से भरा बैग लेकर शातिर मौके से फरार हो गये| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

जनपद हरदोई के लोनार पकरी निवासी युगुल किशोर ने पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह रेलवे रोड स्थित एसबीआई से 20 हजार रूपये निकाले थे| रूपये झोलें में रखकर वह आ रहे थे| उसी समय किसी ने कहा की तुम्हारा कोट गंदा है| अजुमन मस्जिद के निकट झोला रखकर कोट उतार कर देखने लगे उसी समय किसी ने झोला गायब कर दिया|

युगुल किशोर ने बताया कि झोले में एक बैंक की पास बुक कैंटीन के कार्ड और 20 हजार रूपये थे| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments