Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअवर अभियंता के खिलाफ बर्खास्त लाइन मैंन की तहरीर

अवर अभियंता के खिलाफ बर्खास्त लाइन मैंन की तहरीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल क्या हुआ जेई व बर्खास्त लाइन मैंन के बीच जाकर गोरिल्ला युद्ध शुरू हो गया है| पहले जेई ने लाइन मैंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| अब लाइन मैंन ने जेई के खिलाफ तहरीर देकर मिडिया में चल रही खबरों की पुष्टि कर दी| लेकिन पुलिस अभी तहरीर मिलने से साफ इंकार कर दिया है|
बर्खास्त लाइन मैंन मुन्ना सिंह ने जेई रंगलाल के खिलाफ दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते 5 जनवरी को वह शव स्टेशन पर था| तभी जेई रंगलाल आ गये| वह लाइन मैंन मुन्ना, प्रदीप व सुधीर को भी साथ ले गये थे| दुकान पर बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद जेई ने ही दबाब बनाकर कहा कि वह दुकानदार से 20 हजार रूपये मांगे|

जब मना किया तो नौकरी से निकालने की धमकी दी| यह लाइन मैंन प्रदीप व सुधीर के सामने हुआ| थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी उन्हें कोई तहरीर नही दी है| तहरीर मिलने पर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments