Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचलती कार में लगी आग,बाल-बाल बचे दम्पति

चलती कार में लगी आग,बाल-बाल बचे दम्पति

फर्रुखाबाद:(कंपिल) कार से रहे दम्पति कार में अचानक आग लगने से बाल-बाल बच गये| मौके पर पुलिस पंहुची| लेकिन तब तक आग ने कार को पूरी तरफ से अपने काबू में कर लिया था|

थाना नबावगंज के शुकरुल्लापुर निवासी ज्ञानेंद्र अवस्थी अपनी पत्नी मंजू अवस्थी के साथ कार से अपनी ससुराल कंपिल निवासी शिवशरण लाल चतुर्वेदी के घर गये थे| वहां से वह वापस आ रहे थे| जब वह कायमगंज-कंपिल मार्ग के मडौल डेरी के पास अचानक कार में धुआं निकलता देख ज्ञानेंद्र ने कार रोंक दी| वह पत्नी के साथ कार से नीचे आ गये| देखते ही देखते कार में आग ने बिकराल रूप ले लिया|

कार में लपते उठते देख मौके पर भीड़ लगी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments