Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेई की तहरीर पर बिजली कर्मियों ने फैलाई खीर

जेई की तहरीर पर बिजली कर्मियों ने फैलाई खीर

फर्रुखाबाद: बीते 5 जनवरी को बिजली कर्मीयों के माध्यम से अबैध बसूली करने का जोवीडियो वायरल हुआ था| उसके बाद जेई व लाइन मैंन की मुसीबत कम होने का नाम नही ले रही है| जंहा अपना गला फंसता देख जेई ने चार दिन बाद थाने में तहरीर दी| वही लाइनमैंन उग्र हो गये है| शव स्टेशन पर एकत्रित हुये लाइन मैनों ने साफ कहा है अबैध बसूली के लिये जेई रंगलाल ने ही उससे कहा था|

बुधवार को आरोपी लाइनमैन मुन्ना के साथ बिजली कर्मी शव स्टेशन पर एकत्रित हुये| जिसके बाद उन्होंने मिडिया को एक प्रेस नोट जारी किया है| जिसमे आरोपी लाइन मैन मुन्ना ने जेई रंगलाल पर आरोप लगाया| उसका कहना है कि जेई के कहने पर ही वह दुकानदार से धन उगाही करने ए लिये गया था|

जिस समय जेई ने उससे रूपये बसूलने के लिये कहा था उस समय लाइन मैंन सुधीर व प्रदीप कुमार भी थे| जिनके सामने जेई ने रूपये मांगने के लिये कहा था| सभी एकत्रित हुये बिजली कर्मियों ने साफ़ कहा कि यदि केबल उसे बलि का बकरा बनाया गया तो सभी लाइन मैंन हड़ताल कर देंगे| एसएसओ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल राठौर, लाइन मैंन राकेश कुमार आदि भी रहे| वही यूपी बिजली कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बताया की किसी भी कीमत पर बिजली कर्मी का उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा| लाइन मैंन से बातचीत कर संगठन उधित कदम उठायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments