Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रेक्टर से कुचलकर युवक की मौत, दो पर मुकदमा

ट्रेक्टर से कुचलकर युवक की मौत, दो पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/कायमगंज)ट्रेक्टर से आलू बेंचकर घर जा रहे ग्रामीण की उसी ट्रेक्टर से नीचे कुचलकर मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|

थाना मेरापुर के ग्राम नगला मान रशीदपुर अठसैनी निवासी 28 वर्षीय गंगासागर पुत्र रामनिवास बीते सोमवार को आलू बेचने सातनपुर मंडी गया था| गाँव के ही भूरे उर्फ़ गौरव पुत्र चन्द्रप्रकाश व गिरजा शंकर पुत्र अंगूरीलाल के साथ थे| आलू बेचने के बाद गंगासागर अपने साले के घर नैगमा शमसाबाद में रुका और वहां भोजन किया| इसके बाद तीनो ट्रेक्टर से आ रहे थे| गंगासागर अपने फोन में मैच देख रहा था| अचानक कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सैथरा के पास ज्योता पुलिया के निकट वह अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया|

जिससे ट्रेक्टर व ट्राली उसके ऊपर से निकल गयी| गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गयी|घटना के बाद मृतक की पत्नी अर्चना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उसकी तीन पुत्री है| कायमगंज कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक के भाई महावीर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे भूरे व गिरिजाशंकर के ऊपर हत्या का आरोप लगाया| पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments