फर्रुखाबाद:बीते दो दिन पूर्व बिजली चोरी पकड़ने के बाद एफआईआर दर्ज ना कराने को लेकर 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोपी लाइन मैंन को हटा दिया गया है| वही जेई को बचाने में उन्ही के विभाग के अफसर जुट गये है|
राजेपुर कस्बे के एक दुकानदार की बिजली चोरी पकड़ने के बाद जेई रंगलाल के इशारे पर लाइन मैंन मुन्ना दुकानदार से 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग करता है| जिसका वीडियो सोशल मिडिया परवायरल हो गया|मामला सज्ञान में आने पर जेएनआई ने भी प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था| खबर प्रकाशित होने के बाद अधीक्षण अभियंता एसके मिश्रा ने सख्त रुख अख्तयार किया। जिसके बाद कार्यवाही का मानक तय हुआ|
एसडीओ शरद प्रताप सिंह ने बताया कि लाइन मैंन मुन्ना को हटा दिया गया है| जबकि जेई रंगलाल को नोटिस जारी किया गया है| जिसका जबाब वह लिखित में मंगलवार को देंगे| यदि जबाब संतोष जनक नही हुआ तो कार्यवाही होगी|