फर्रूखाबाद:गिरवीं गांठी का काम करने वाला सुनार आधा दर्जन से अधिक ग्राहकों का लाखों रूपये का माल-जेवर लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर सभी लोग कोतवाली पहुंच गये और घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखडिय़ा रखा रोड पर डोली शुक्ला के मकान में आरूषी ज्वैलर्स के नाम से दीपक पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी बजरिया फर्रूखाबाद ने दुकान खोल रखी थी। इस दौरान उसने क्षेत्र में लोगों को अपने विश्वास में ले लिया। लोगों ने अपने सोने-चांदी के आभूषण उसके यहां गिरवीं रख दिये। कुछ लोगों ने उसे नगद रूपया भी उधार लिया था। दिसंबर माह में वह अचानक दुकान बंद कर गायब हो गया। लोगों ने समझा कि वह कहीं गया होगा।
दुकान खोलेगा, तो अपना सामान उठा लेंगे। 7 जनवरी को अचानक दुकान मकान मालिक द्वारा घर के अंदर से दीवार तुड़वाये जाने की जानकारी होने पर सभी लोग एकत्रित हो गये और मकान मालकिन का विरोध किया कि अंदर से दुकान क्यों तुड़वायी जा रही है, तो पता चला कि दीपक अपना सारा सामान निकाल ले गया, तो लोगों के होश उड़ गये। सीपू ने बताया कि ५० हजार रूपये कीमत के सोने के आभूषण, लक्ष्मी के ४० हजार, गजराज सिंह के 30 हजार, अरूण के ३५ हजार, सुषमा के ५० हजार, उर्मिला के २० हजार, संतोष कुमार के ३० हजार और विजय के लगभग एक लाख रूपये की कीमत के आभूषण गिरवीं रखे थे।
कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी ने मकान मालकिन को हिदायत दी कि जब तक यह मामला सुलझ न जाये, दुकान के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी और यदि सुनार की कोई सूचना आये, तो तुरंत पुलिस को दें। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने जांच करने की बात कही।