Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमनरेगा मजदूरों का लेबर वजट पास

मनरेगा मजदूरों का लेबर वजट पास

फर्रुखाबाद:विकास खडं बढ़पुर के सभागार में आयोजित हुई बीसीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक में ग्रामपंचायतों के विकास पर चर्चा हुई| जिसमे मनरेगा मजदूरों के वजट को मंजूरी मिल गयी|
व्लाक प्रमुख रीता यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे राज्य वित्त की कार्य योजनाओं के साथ ही साथ अन्य महत्वपूर्ण विषय पर मंथन हुआ| गाँव में स्वच्छता बनाये रखने के प्रयासों पर चर्चा हुई| वही मनरेगा मजदूरों के लिये लेबर वजट भी पास किया गया| जिससे उसके भुगतान का रास्ता साफ़ होगा| इसके साथ ही गाँवो को ओडीएफ बनाने के लिये भी बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को प्रयास करने व गाँव को खूले में शौच मुक्त करने की भी सलाह दी गयी| बीडीओ ओमप्रकाश पाण्डेय, एडीओ पंचायत सत्यनारायण, राकेश गंगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल यादव बॉबी,बीडीसी रिंकू अग्निहोत्री, डमप्पी यादव,बंदना दुबे आदि रहे|
भीतर हुई बैठक बाहर खड़े रहे प्रधान
जिस समय व्लाक प्रमुख रीता यादव व बीडीओ ओमप्रकाश बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे| उस दौरान तकरीबन एक दर्जन प्रधान सभागार से बाहर खड़े थे| ग्राम प्रधान विजाधरपुर ओमप्रकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि सभागार में बैठने के लिये पर्याप्त कुर्सी नही है| जिससे प्रधानों को बाहर खड़ा होना होता है| इस सम्बन्ध में व्लाक प्रमुख रीता यादव ने बताया कि कुर्सी के लिये प्रस्ताव भेजा गया है| जल्द नई कुर्सी की व्यवस्था की जायेगी| कुछ प्रधान समय से लेट होने के कारण जगह ना मिलने से बाहर खड़े हो गये थे| उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments