Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेल्समैनों को बंधक बना नकदी व तेल लूट ले गये बदमाश

सेल्समैनों को बंधक बना नकदी व तेल लूट ले गये बदमाश

फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद) बीती रात पेट्रोल पम्प के दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर नकदी व डीजल व पेट्रोल लूट लिया गया| देर रात पुलिस ने पंहुचकर कार्यालय का ताला तोड़कर दोनों को बाहर निकाला| सूत्रों की माने तो जनपद मैनपुरी के करहल में पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है|

कोतवाली क्षेत्र के खिमसेपुर इटावा-बरेली हाई-वे पर इटावा निवासी शैलेन्द्र कुमार का माया फिलिंग स्टेशन है| जिस पर किशनपुर कन्नौज व रामनन्दन पुत्र रामबहादुर निवासी खिमसेपुर मोहम्मदाबाद बीती रात तैनात थे| तकरीबन 12:30 बजे एक पिकअप पर सबार होकर आठ से दस बदमाश पंहुचे| उन्होंने 1000 हजार का डीजल माँगा| मोहित जरनेटर चालू करके डीजल दे दिया| जब दोनों सेल्समैनो ने डीजल के रूपये मांगे तो पिकअप सबार हमलाबर हो गये| बदमाशो ने दोनों के साथ जमकर मारपीट आकर दी| दोनों को पेट्रोल पम्प के कार्यालय में हाथ बांधकर कमरे में बंधक बना कर बाहर से ताला डाल दिया| सेल्समैंन मोहित ने बताया कि बदमाशो ने 22000 हजार रूपये रेक से व 15,000 उनके बैग से, डीजल 890 लीटर डीजल, 38 लीटर पेट्रोल लूट लिया| पम्प पर लगे सीसीटीबी कैमरे तोड़ दिये|

घटना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर बंधक दोनों सेल्समैनों को मुक्त कराया| घटना होने से पुलिस के हाथ पैर फूल गये| चौकी इंचार्ज मदनपुर ने वीपी सिंह ने बताया कि वह रात में गस्त पर थे तभी सेल्समैनों की आवाज सुनी तो घटना की जानकारी हुई| आरोपियों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments