Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वेटर वितरण से अध्यापक हो मुक्त

स्वेटर वितरण से अध्यापक हो मुक्त

फर्रुखाबाद: परिषदीय विधालय के शिक्षको के द्वारा बच्चों को ठंड से बचने के लिये स्वेटर का वितरण किये जाने के आदेश हुये थे| वितरण की जिम्मेदारी विधालय के कंधे पर डाली गयी थी| शिक्षको ने इस जिम्मेदारी से मुक्त रखने की मांग जिलाधिकारी से की है |

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से उनके कार्यालय में भेट कर ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा गया है कि शासन के द्वारा विधालय प्रबंध समिति को छात्र-छात्राओ को स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिये है| संगठन ने मांग की है कि स्वेटर वितरण के लिये जिले स्तर पर वितरण करने वाली फर्मों से कोटेशन प्राप्त कर गुणवत्ता पूर्ण फर्म एवं ब्रांड को तय कर उन्ही फर्मो को कार्य सौपा जाये|

भीषण ठंड में अभिलम्ब छात्र-छात्राओ को शीतकाल में ही अतिशीघ्र स्वेटर वितरण का कार्य सम्भव हो सके| इसके साथ ही शिक्षको का गुणवत्ता के नाम पर उत्पीडन भी बंद होगा| वही उन्होंने मांग की है कि ड्रेस व एमडीएम की बकाया धनराशि अभिलम्ब भुगतान किये जाने की मांग की | नरेन्द्र पाल सिंह, रोहित द्विवेदी, अखिल त्रिवेदी, रेनू सिंह, रोली पाण्डेय, शिव कुमार, पवन मिश्रा,दीपक शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह, आदेश वाजपेयी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments