Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की जिला कमेटी का गठन

प्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की जिला कमेटी का गठन

फर्रुखाबाद:प्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया| जिसमे कलमकारों का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दास्त ना करने की हुंकार भरी गयी|

शहर के लाल सराय स्थित क़लमकार भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई| जिला कार्यकारिणी में संरक्षक संतोष तिवारी ,विपिन विहारी सक्सेना। जिलाध्यक्ष सर्वेंन्द्र्र कुमार अवस्थी इन्दू, महामंत्री अनिल प्रजापति ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा शेखर, आनंद मिश्रा,विनोद श्रीवास्तव, राजू भारती ,शिव कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष सूर्या वाजपेयी, सलीम,नीरज दीक्षित, सचिव दीपक शुक्ला,जितेंद्र दुबे ,प्रशासनिक सचिव महिपाल सिंह, संगठन मन्त्री आमोद तिवारी, सह संगठन मंत्री शीपू तिवारी, उप मंत्री पुनीत मिश्रा, कोशाध्यक्ष दीपक तिवारी, विधि सहलाकर दीपक श्रीवास्तव ,मिडिया प्रभारी शकील अहमद, सह मिडिया प्रभारी दिलीप कश्यप को बनाया गया। बैठक का संचालन ओम प्रकाश शुक्ला ने किया अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने की।

विनय सिंह ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीडन किसी भी सूरत में वर्दास्त नही किया जाएगा । पत्रकार अपनी गरिमा को वनाये रखे।जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदु ने कहा कि पत्रकार की हर सम्भब मदद की जाएगी । अगर किसी भी साथी के साथ कोई भी समस्या है तो उन्हें अवगत कराये। राजेश निराला ने कहा कि पत्रकार साथी खबरों ओर विज्ञापनों में कम्पटीशन करे परंतु जब किसी भी पत्रकार की उत्पीडन कि बात सामने आए तब हमें अपनी एकता का परिचय देना चाहिये। मोहन लाल गौड़ ने कहा कि मेरे साथ एक बार प्रशासन द्वारा हमला किया गया था तब पत्रकार साथियो ने मदद की थी । अब भी वैसी ही एकता का परिचय देना होगा । उस समय प्रशासन को अंत मे झुकना पड़ा था।अनबर पठान ने कहा कि पत्रकार साथियो को हर समस्या का हल आपसी मशवरा कर निकलना चाहिये सुरेश गुप्ता ने कहा कि संगठन की प्रत्येक माह मीटिंग हो जिससे पत्रकारो की समस्याओ का पता चल सके। विपिन विहारी सक्सेना ने कहा कि पुलिस वाले आये दिन पत्रकार साथियो का उत्पीडऩ करते है और अभद्रता करते है उनके इस रवैये को पत्रकार बर्दास्त नही करेंगे ।

तीनों इकाईयों के पदाधिकारी के नाम बैठक में पारित

कायमगंज: प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन की एक बैठक में राका मैरिज हाल पुलिया पर आहूत हुई । जिसमें तहसील कायमगंज,कम्पिल व शमसाबाद इकाईयों की कार्यकारिणी के नाम पारित किये गयें। इन नामों की सूची जल्द ही अनुमोदन के लिए जिलाध्यक्ष को भेज दी जायेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष संजीव कुुमार गंगवार वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार,महासचिव शाहनवाजा खां,कोषाध्यक्ष आनन्द शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल रस्तोगी,सचिव नितिन गंगवार कम्पिल इकाई के लिए अध्यक्ष कुलदीप चौहान,कोषाध्यक्ष ठा0धर्मवीर सिंह तथा शमसाबाद इकाई से अध्यक्ष राजीव गुप्ता के नाम पर प्रस्ताव पारित किया गया। विचार विमर्श के बाद जल्द ही अनुमोदन के लिए जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी उर्फ इन्दू के पास भेज दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments