Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEतीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखो की चोरी

तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखो की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान व नकदी चोरी कर ली| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

कोतवाली क्षेत्र के कबीर नगर निवासी युनूस पुत्र मो० सलीम की संकिसा रोड पर सब्जी मंडी के निकट रेडीमेड कपड़ों की दुकान है| बीती रात चोरो ने उसका खोखा पीछे से तोड़ दिया| और तकरीबन एक लाख का लेडिज व जेंट्स कपड़ा चोरी कर ले गये| यही पर शिवाजी नगर निवासी साहिबा पुत्र न्याजमोहम्मद की दर्जी की दुकान है| चोरो ने इसकी दुकान के ताले तोड़कर दुकान से तकरीवन 20 हजार रूपये कीमत के पन्नी के 10 बंडल चोरी कर लिये|

क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी सौरभ सक्सेना पुत्र राजवीर की भी यही पर मोबाइल की दुकान है| चोरो ने इसका भी ताला तोडा और तकरीबन 70 हजार रूपये कीमत कजे मोबाइल व अन्य सामान के साथ ही 2500 की नकदी भी चोरी चली गयी| सुबह घटना की सूचना मिलने पर कार्यवाहक कोतवाल सुशील कुमार व दरोगा हरवेन्द्र कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने मामले की जाँच पड़ताल की|

पहले तीनो दुकानदारों ने अलग-अलग तहरीर दी| बाद में पुलिस ने तीनो को एक ही तहरीर में लिखा लिया| कार्यवाहक कोतवाल ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments