Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEगाड़ी का शीशा तोड़ 6 हजार की नकदी छीनी

गाड़ी का शीशा तोड़ 6 हजार की नकदी छीनी

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में चालक के साथ मारपीट की गयी| चालक ने आरोप लगाया की उसकी उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर 6 हजार की नकदी छीनी ली गयी| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

कायमगंज रोड पर हजियांपुर चौराहे के निकट रविंद वाहन में सवारियां बैठाकर कायमगंज जा रहा था। तभी हजियांपुर चौराहे पर उसने गाड़ी खड़ी कर वह सबारियाँ भरने लगा| उसी समय एक ठेली वाला आ गया| जिसने गाड़ी आगे लेकर सबारियाँ भरने को कहा तो विवाद हो गया| चालक अरविन्द का आरोप है कि लगभग 4-5 लोगो ने उसके साथ मारपीट कर गाड़ी का शीशा भी तोड़ छह हजार रुपए की नगदी छीन ली

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments