Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTझोपड़ी में आग लगने से मबेशी व ग्रामीण झुलसा

झोपड़ी में आग लगने से मबेशी व ग्रामीण झुलसा

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीती रात संदिग्ध हालत में आग लगने से मबेशियों की झोपड़ी में आग लग गयी| जिससे एक मबेशी की मौत हो गयी| जबकि ग्रामीण सहित अन्य मबेशी जख्मी जो गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी |

थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर निवासी फतेहराम पुत्र दफेदार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने जानवरों को ठंड से बचाने के लिये झोपड़ी बनायी थी| जिसमे वह अपने मबेशी बांध रहा था| बीती देर रात अचानक किसी अज्ञात ने झोपड़ी में आग लगा दी| जिससे उसमे बंद भैस के बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी| जबकि भैस व फतेहराम झुलस गये|

घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments