Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशीतगृहों में इलेक्ट्रानिक कांटे लगाने के निर्देश

शीतगृहों में इलेक्ट्रानिक कांटे लगाने के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के सभी शीत गृह मालिकों को इलेक्ट्रानिक कांटे लगाने के निर्देश दिये| साथ ही जनपद के किसानो को आलू को लेकर आ रही समस्याओं के विषय पर भी चर्चा हुई|

जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शीतगृह मालिकों, उन्नतिशील किसान व आलू व्यापारियों से विचार विमर्श किया गया| जिसमे डीएम ने नवीनीकरण के विषय में जानकारी ली| जिला आलू अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 70 कोल्ड स्टोरेज है| जिसमे से 13 ने अपना नवीनीकरण के लिये आवेदन किया है| डीएम ने एक सप्ताह में भी को अपने नवीनीकरण के आवेदन जमा करने के निर्देश दिये|

शीत गृह मालिको को जिलाधिकारी ने बताया कि निकला हुआ आलू असुरक्षित जगह पर ना फेंके| उसे अपने निजी स्थान पर भूमि में दबा दे| उन्होंने कहा कि सभी कोल्ड मालिक इलेक्ट्रानिक कांटे का इस्तेमाल करे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments