Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeACCIDENTकैंसर पीड़ित टाइपिस्ट ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

कैंसर पीड़ित टाइपिस्ट ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) पुत्री के विवाह व खुद के कैंसर से परेशान टाइपिस्ट ने ट्रेन के आगे लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम अमानाबाद निवासी 62 वर्षीय हरीशरण अहिरवार टाइपिस्ट का काम करता था| आगामी 2 फरवरी को उसकी पुत्री रोशनी का विवाह है| हरिशरण अपनी कैसंर की बीमारी से भी काफी परेशान था| सुबह लगभग 9 बजे वह शौच जाने के लिये घर से निकला और घर जा जाकर गर्म शेखपुर के निकट गुमटी 138 के निकट लगभग 11:30 बजे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली

घटना की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी तारावती, पुत्री रोशनी परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जाँच पड़ताल की| दरोगा अजीतसिंह ने शव का पंचनमा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments