Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEकबाड़ा दुकानदार से मारपीट कर फायर झोंका

कबाड़ा दुकानदार से मारपीट कर फायर झोंका

फर्रुखाबाद: कबाड़ा दुकानदार से विवाद होने पर दबगों ने जमकर मारपीट करने के साथ ही साथ दिनदहाड़े फायरिंग कर दी| जिससे भगदड़ मच गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खां निवासी फैजल रहमान पुत्र अफरुल रहमान की ढूईयां में कबाड़े की दुकान है |
फैजल का आरोप है कि रकाबगंज निवासी विक्की,राज पुत्र विक्रम गिहार, अमित व हंटर पुत्र सुभाष गिहार उसकी दुकान पर आये और लोहे के पहिये को अपना बताते हुये उसे देने को कहा| जिस पर फैजल ने कहा कि उसने उसे कबाड़े में कहा सुनी हो गयी| विक्की व उसके साथी गाली-गलौज करके चले गये|

कुछ देर बाद बिक्की अपने साथ दो अज्ञात युवको को भी लेकर आया| उन्होंने कबाड़ी फैजल के साथ मारपीट कर दी| उन्होंने फायरिंग भी की| लेकिन फैजल बच गया| आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये| घटना के सम्बन्ध में फैजल ने थाना पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने विक्की, राज, अमित व हंटर व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments