Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEझाड़ियों में मिली बिना नंबर की संदिग्ध बाइक

झाड़ियों में मिली बिना नंबर की संदिग्ध बाइक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पुलिस को झाड़ियों में एक बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई| मौके पर भीड़ लग गयी| पास में ही टूटा हुआ हेलमेट पड़ा था|

थाना क्षेत्र के गांव शादनगर पुल के पास कासगंज की सीमा के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में हरे रंग की अज्ञात हीरो डीलक्स बाइक व टूटा हैलमेट मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर सिवारा चौकी इंचार्ज अंकुश यादव मौके पर फ़ोर्स के साथ पंहुचे| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| लेकिन बाइक की शिनाख्त नही हो सकी| रामीण में किसी का अपहरण या मर्डर आदि की भी चर्चाये है।बाइक कब्जे में लेने के बाद दरोगा अंकुश राघव ने बताया कि बिना नंबर की नई बाइक मिली है| बाइक चोरी की हो सकती है। जाँच की जा रही है|
सीबीआई ने बाबा वीरेन्द्र देव के खंगाले रिकार्ड
बुधवार शाम को सीबीआई इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार कंपिल थाने पहुंचे। वहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक कंपिल एसओ ललित कुमार से बातचीत की। साथ ही बाबा वीरेन्द्र देव के पुराने मुकदमों के कागजात भी जांचे परखे। इसके बाद वह जरूरी दस्तावेज लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments