Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशन कार्ड को लेकर कल्पवासीयों में आक्रोश

राशन कार्ड को लेकर कल्पवासीयों में आक्रोश

फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला शुरू हुये तीन दिन का समय पूर्ण हो गया| लेकिन अभी तक कल्पवासियो को राशन कार्ड उपलब्ध नही हो सके है| जिससे साधू-संतो में रोष है| इसके साथ ही साथ नागा साधुओं ने अन्य व्यवस्थाओं को लेकर रोष जाहिर किया है|

तम्बुओं का शहर रामनगरिया का बीते 1 जनवरी को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया था| पूरा गंगा क्षेत्र कल्प वासियों के तम्बुओं से पटा पड़ा है| प्रशासन ने पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष भी कल्पवासियों को राशन कार्ड से केबल मिट्टी का तेल ही देने की तैयारी की है| जिसके लिये 15 उचित दर विक्रेताओं को लगाया है जिसमे सोताबहादूरपुर, आवाजपुर, विजाधरपुर,लखमीपुर,कीरतपुर, महरूपुर सहजू, माधौपुर, रामपुर डपरपुर, कुटरा, कुबेरपुर घाट, हैबतपुर गढिया, कटरी धर्मपुर, विलावलपुर, निनौआ व भाऊपुर के कोटेदार लगाये गये है| राशन कार्ड बनने पर कल्पवासी को सप्ताह में एक लीटर, छोटे साधू को पांच लीटर व बड़े साधू को 10 लीटर सप्ताह में मिट्टी का तेल दिया जायेगा| लेकिन शुभारम्भ के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक राशन कार्ड कल्पवासियो को उपलब्ध नही हो पा रहे है|

इसके साथ ही हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा है कि शासन -प्रशासन संतो के मामले में लापरवाही ना दिखाये| कल्पवासियों को मिट्टी के तेल के साथ ही राशन भी उपलब्ध कराया जाये| यदि यह नही होता है तो महासभा आलाधिकारीयों से मिलेगी|
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा है| राशन कार्ड पर मिट्टी के तेल के साथ ही साथ चावल आदि भी प्र्शासन को उपलब्ध कराना चाहिए| यदि यह नही होता है तो मंच डीएम से भेट कर मांग करेगा|

नंदी संकल्प सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने भी राशन कार्ड अभी तक ना बनने और राशन कार्ड पर केबल मिट्टी का तेल वितरण किये जाने के मामले का कड़ा विरोध किया है| उन्होंने कहा कि संतो व कल्पवासियों को राशन भी उपलब्ध कराया जाये| नही तो नंदी सेना आन्दोलन करेगी| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का कार्य एक दो दिन में शुरू हो जायेगा| सभी लेखपालो को निर्देश दे दिये गये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments