Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपरचून की दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान साफ

परचून की दुकान में नकब लगाकर नकदी व सामान साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने कोहरे का लाभ उठाकर हजारो की नकदी व सामना चोरी कर लिया| घटना के सम्बन्ध पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है| लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा|

कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी विपिन कुमार गुप्ता की संकिसा मार्ग पर परचून की दुकान है| बीती रात लगभग 7 बजे वह दुकान बंद करके चले गये| सुबह जब वह दुकान खोलने के लिये आये तो देखा की दुकान में पीछे से नकब लगा दिया गया है| दुकान से 40 रिफ़ाइनड, 15 पीपा वनस्पति घी के साथ ही साथ 18 हजार रूपये की नकदी भी चोरी कर ली गयी|

वही इसी दुकान में फुटपाथ दुकानदार अजीज, मो० उम्रर खां, जहीर खां आदि ने अपने कपड़ें भी रख दिये थे| वह भी जलकर राख हो गये| घटना के सम्बन्ध में विपिन ने पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments