Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTहाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बहनों के साथ लकड़ी बिनने गयी किशोरी की हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| मौके पर पंहुची पुलिस को परिजनों ने शव उठाने नही दिया और मुआबजे की मांग की|

थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर निवासी राजमिस्त्री शिव कुमार सक्सेना की 14 वर्षीय पुत्री अंजली गाँव के ही बंटू तिवारी के आम के बाग में लकड़ी बिनने गयी थी| उसके साथ उसकी बहने भी थी | आम के बाग में हाई-टेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था| जिसकी चपेट में अचानक अंजली आ गयी| वह धूं-धूं कर जलने लगी| कुछ देर में ही उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना पर मृतका के परिजन मौके पर पंहुचे| दरोगा बनी सिंह भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शव का पंचनामा भरना शूरु किया तो परिजन आक्रोशित हो गये|

परिजनों ने मुआवजा दिलाने की बात कहकर शव को उठाने से मना कर दिया| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत सिंह, थानाध्यक्ष, एसडीओ व जेई मौके पर पंहुचे| उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया| जिसके बाद दरोगा बनी सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments