Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशीतलहर के चलते विधालयो का अवकाश दो दिन बढ़ा

शीतलहर के चलते विधालयो का अवकाश दो दिन बढ़ा

फर्रुखाबाद:लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुये जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर बीएसए अनिल कुमार ने अवकाश दोदिन और बढ़ा दिया| जिसके चलते अब विधालय 8 जनवरी को खुलेगा|

बीते दिनों डीएम के आदेश पर जिले के सभी विधालय 3 जनवरी तक के लिये बंद किये गये थे| उन्हें 4 जनवरी को खुलना था| लेकिन लगाकर बढ़ रही सर्दी के चलते जिलाधिकारी ने तत्काल जिले के सभी कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व सीबीएसई के विधालयों का अवकाश बढ़ा दिया है| जिसके चलते 4 जनवरी और 6 जनवरी का अवकाश बढ़ाया गया है|

वही 5 तारीख को सरकारी छुट्टी होने के चलते वह 7 जनवरी को रविवार के चलते अब विधालय चार दिन के लिये पुन: बंद हो गये| बीएसए अनिल कुमार ने जेएनआई को बताया कि सोमबार को विधालय खुलेंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments