Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैरिज के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

गैरिज के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने गैरिज का ताला तोड़कर उसमे रखी नकदी व ऑटो पाट्स चोरी कर लिये| सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

शहर कोतवाली क्षेत्र के नीवा चुआत निवासी कौशल दीक्षित व मोहल्ला शिवनगर निवासी संजीब दुबे की एके ऑटो भिल्स के नाम से देवरामपुर क्रासिंग के निकट दुकान है| जंहा कारो की रिपेयरिंग का कार्य होता है| संजीब दुबे ने बताया कि बीते सोमबार की शाम लगभग 7 बजे दुकान को बंद कर दिया था|

सुबह संजीब व उनका कर्मचारी थाना मऊदरवाजा के भीकमपुरा निवासी अरशद अंसारी गैराज में पंहुचे| मुख्य गेट का ताला खोलने के बाद जब अरशद अंदर के स्टोर रूम का ताला खोलने गया तो देखा की दरवाजे की कुंडी टूटी पड़ी है| अंदर जाकर देखा तो गोलक में रखे 70 हजार रूपये, तीन बड़ी बैट्री, चार डेग मशीन, लेपटाप, जरूरी कागजात , टूल बाक्स व कारों के अन्य सामान चोरी मिले| संजीब ने घटना की सूचना डायल 100 को दी| सूचना पर डायल 100 मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|

पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments