एसपी जाम में फंसे, सिपाही पर गिरी गाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन लालगेट तिराहे पर जाम में फंस गये| जिसकी गाज सिपाही पर गिरी|

एसपी जब लालगेट तिराहे से गुजर रहे थे| वहां कई टैम्पो खड़े होने व ट्रक के आ जाने से जाम लग गया| एसपी ने पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही नेम सिंह यादव को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी किया| रोडवेज बस स्टेशन पर पिकेट ड्यूटी पर रामविलास सिपाही नहीं था| उसकी रपट दर्ज कराई गई|

पुलिस अधीक्षक जब फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद का जायजा लेने जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनके वाहन को ओवरटेक किया|रुकने का इशारा किये जाने पर जब युवकों ने देखा कि अधिकारी की कार है तो वह बेतहाशा भागे|

पुलिस अधीक्षक ने बाइक सवारों को पकडने के लिए वायरलेस किया और पूरे जिले में १ से ३ बजे तक वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया| साथ ही यह हिदायत दी कि शहर का जो चौकी इंचार्ज १० वाहनों तक का चालान करेगा उसे इनाम दिया जाएगा और ५ वाहनों का चालान करने वाले चौकी इंचार्ज को देहात में भेजा जाएगा|

शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने बताया कि नगर में तिकोना चौकी के अलावा सभी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग हुई| ३१ वाहनों के चालान किये गए|

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिटी सर्किल में ५७ वाहनों के चालान व ८ वाहन सीज किये गए|