6 वर्ष बाद NFTE की धमाकेदार वापसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारत संचार निगम की पांचवीं सदस्यता सत्यापन के चुनाव में NFTE ने काफी मतों से जीत दर्ज की है| आज सुबह बीएसएनएल कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक व प्रोसाईडिंग आफीसर की मौजूदगी में वोटों की गिनती हुयी| NFTE को ११४, बीएसएनएल इम्पलाईज यूनियन को मात्र २७ वोट मिले| ३ वोट राष्टीया को तथा एक वोट खराब निकला|

मतदान में फर्रुखाबाद व कन्नौज जिले में १४५ वोट पड़े थे| जीत की घोषणा होते ही NFTE के जिला सचिव संजय दुबे को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया तथा NFTE जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुशी का इजहार किया| वहीं इम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष राम औतार गंगवार व सचिव एमसी अवस्थी व सहायक सचिव प्रदीप गंगवार आदि पदाधिकारियों के चेहरे पर मायूसी छा गई|

श्री दुबे की ६ वर्ष विपक्ष में रहने के बाद जोरदार वापसी हुयी है उन्होंने इसके लिए सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया कि बुरे वक्त में भी मेरे दोस्तों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा| NFTE के अध्यक्ष आरपी एस सोलंकी व पदमाकर पालीवाल को भी बधाई दी गई|