Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेक्टर-बाइक भिडत में आईटीआई के छात्र सहित दो की मौत

ट्रेक्टर-बाइक भिडत में आईटीआई के छात्र सहित दो की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ पढने जा रहे आईटीआई के छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया | वही ट्रेक्टर ट्राली पलटने से घायल हुये ग्रामीण ने भी उपचार को जाते हुये दम तोड़ दिया|

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सुधीश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र प्रतुल अपने चचेरे भाई 21 वर्षीय हर्ष पुत्र प्रमोद के साथ फर्रुखाबाद बाइक से आ रहे थे| प्रतुल आईटीआई का छात्र था| थाना शमसाबाद क्षेत्र के खुडना के निकट सामने से आये तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे प्रतुल की मौके पर ही मौत हो गयी|

वही उसका चचेरा भाई हर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| ट्रेक्टर टक्कर मारते हुये खड्ड में जाकर पलट गया| जिससे ट्रेक्टर चालक अखिलेश और ट्राली में बैठे ब्रजेश व अखिलेश जख्मी हो गये| घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची| हर्ष व ट्रेक्टर पर बैठे बृजेश को सीएचसी कायमगंज भेजा गया| लेकिन बृजेश की हालत जादा खराब होने पर उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया| सैफई ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments