Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEनीलाब्जा चौधरी सहित कई आइपीएस की पदोन्नति: डीजी बने तीन पुलिस अधिकारी

नीलाब्जा चौधरी सहित कई आइपीएस की पदोन्नति: डीजी बने तीन पुलिस अधिकारी

लखनऊ: पुलिस की विभागीय प्रोन्नति समिति की सिफारिश के बाद शासन ने तीन डीजी सहित अन्य पदों पर आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति कर दी है।

एडीजी गोपाल लाल मीना, डीएल रत्नम व राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं आइजी संजय सिंघल, एसबी सिरडकर, सुनील कुमार गुप्ता, जकी अहमद, डॉ.केएस प्रताप कुमार, हरिराम शर्मा, वितुल कुमार व प्रेम प्रकाश अब एडीजी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। डीआइजी लक्ष्मी सिंह, नीलाब्जा चौधरी व संजय कक्कड़ को आइजी के पद पर प्रमोशन मिला है। एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार, चंद्र प्रकाश द्वितीय व डॉ. के एजिलरसन को डीआइजी के पद पर पदोन्नति मिली है।

वहीं वर्ष 2005 बैच की आइपीएस मंजिल सैनी, राम कृष्ण भारद्वाज, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, राम बोध, कविंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, सुभाष सिंह बघेल, राकेश शंकर, उमेश कुमार श्रीवास्तव, रतन कांत पांडेय, विक्रमादित्य सचान, जितेंद्र कुमार शुक्ला, मृगेंद्र सिंह, पीयूष श्रीवास्तव व दिनेश चंद्र दुबे को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। वहीं कई आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की लिफाफे बंद ही रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments