Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEसड़क किनारे धूं-धूं कर जली लावारिस बाइक

सड़क किनारे धूं-धूं कर जली लावारिस बाइक

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) अचानक सड़क किनारे एक लावारिस बाइक धूं-धूं कर जलती देख मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन बाइक की शिनाख्त नही हो सकी| पुलिस बाइक को चोरी की बता रही है|

थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगंज मार्ग पर बसईखेडा तिराहे के निकट लावारिस बाइक को किसी ने आग के हबाले कर दिया| जिससे वह धूं-धूं कर जलने लगी| बाइक में आग लगी देख मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर अचरा चौकी इंचार्ज शीलेश कुमार मौके पर पंहुचे| पुलिस ने बाइक को बुझाने का प्रयास नही किया| जिससे पूरी बाइक जलकर राख हो गयी| जाँच पड़ताल के बाद दरोगा ने बताया कि बाइक चोरी की लग रही है| वीडियो बना लिया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments