Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEचलती बस में रोडबेज के परिचालक को लूटा

चलती बस में रोडबेज के परिचालक को लूटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सबारी बनाकर बस में चढ़े बदमाश ने रोडबेज के परिचालक का झोला लूट लिया और मौके से फरार हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस के पैरों तले की जमीन खिसक गयी| पुलिस को तहरीर दी गयी है | पुलिस जांच कर रही है|

बेबर डिपो की बस में जनपद मैनपुरी के एलाऊ निवासी चालक बेबर से मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहा था| तभी मदनपुर गाँव के निकट एक युवक बस में मोह्म्मदाबाद जाने की कहकर चढ़ गया | लेकिन कुछ दूर चलने के बाद उसने चालक रामसेवक से बस रोकने को कहा तो चालक ने बस रोंक दी| बस रुकते ही आरोपी बदमाश बस की खिड़की के पास बैठे परिचालक इन्द्रेश कुमार निवासी एटा के पास से रुपयों का झोला छीन लिया और बस से कूद गया|

बस के पीछे एक बाइक आ रही थी जिस पर बैठकर आरोपी फरार हो गये| चालक व परिचालक ने बस से उतर कर उनका काफी दूर तक पीछा किया लेकिन उनको पकड़ नही सके| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल तेज की| परिचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने बताया जाँच की जा रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments