फर्रुखाबाद: 21 वें फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के अवसर पर आयोजित डांस प्रतियोगिता में एकल डांस में निकिता सिंह व अंशू शर्मा प्रथम रही|
शहर के पटेल पार्क में आयोजित महोत्सव के आयोजन के दौरान सीनियर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| जिसमे निर्णायक की भूमिका खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा, नीरज शुक्ला आदि ने अदा की| एकल डांस में निकिता सिंह व अंशू वर्मा को बराबर 84 अंक मिले और दोनों प्रथम रही| वही द्वितीय स्थान पर अपराजिला चतुर्वेदी, तृतीय स्थान पर प्रिया वाथम रही|
सामूहिक नृत्य में माइकल एंटीवाइरस टीम ने प्रथम एस्थान प्राप्त हुआ| इसके साथ ही महोत्सव में पर्यावरण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया|
महोत्सव के डांस में निकिता व अंशू रही अब्बल
RELATED ARTICLES