Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांच जोड़ों का निकाह पढ़ कामयाब ज़िंदगी की दुआ

पांच जोड़ों का निकाह पढ़ कामयाब ज़िंदगी की दुआ

फर्रुखाबाद:दरगाह झंडा शरीफ स्थित मोहल्ला सखावत हुसैन में इज़्तिमाई शादी का प्रोग्राम आयोजित किया गया| जिसमे पांच जोड़ो का निकाह पढ़कर उनके कामयाब जीवन की दुआ की गयी |

गुरुवार को वक्फ कमेटी दरगाह झंडा शरीफ की जानिब से आयोजित इज़्तिमाई शादी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी| विवाह बंधन में बंधे जोडो को कमेटी की जानिब से ज़रुरत का सभी सामान बेड,अलमारी,कपडे विस्तर,वर्तन आदि भी दिया गया| इज़्तिमाई शादी में पांच जोड़ों का निकाह पढ़ा गया| जिसमे मे जबींन- महासर अली,हिना-सम्मन,नगमा-मुफीद,शकीना-आमिर,रूबी- सलमान का निकाह पढ़ा गया|

वक्फ दरगाह कमेटी हर साल ऐसे समाज के गरीब लड़कियों के निकाह का करती है! जिसका उद्देश्य समाज की गरीब लड़कियों की शादी कराना है| हाजी खलील खान,मतीन खान, हसींन खान, नईम खान,राजा व् शबाब खान की देखरेख में हुआ| कार्यक्रम का संचालन नदीम खान सेक्रेटरी वक्फ कमेटी ने किया| इकबाल, सोनू,फईम,इंतज़ार,आमिर,आदि ने सहयोग किया! विवाह समारोह में निकाह शहर काज़ी मुताहिर अली ने पढ़ाया!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments