फर्रुखाबाद: साइकिल से विधालय जा रहे नवाबगंज कस्बा इंचार्ज के पुत्र को इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| वही घटना की सूचना पर एसपी लोहिया अस्पताल पंहुचे|
फ़तेहगढ़ के नवदिया शांतिनगर निवासी केके यादव के मकान में किराये पर रह रहे दरोगा सुरेश सिंह चौधरी की थाना नवाबगंज में कस्बा इंचार्ज के पद पर तैनाती थी| सुबह उनका 15 वर्षीय पुत्र आशीष साइकिल से शहर कोतवाली क्षेत्र के चाँदपुर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप विधालय में पढने के लिये जा रहा था| वह कक्षा 11 का छात्र था| जब वह मसेनी चौराहे से पांचाल घाट की तरफ जाने वाले इटावा-बरेली हाई-वे पर पंहुचा तो पांचाल घाट की तरफ से ईट भरकर आ रहे ट्रक ने उसके जोरदार टक्कर मार दी |जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया| भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की|
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, बघार चौकी इंचार्ज संजय यादव आदि पंहुच गये| पुलिस की करें से ट्रक को खीचकर ले जाया गया| वही शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| मौके पर मृतक छात्र की माँ व बहन पायल लोहिया अस्पताल पंहुची| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|उसकी छोटी बहन पायल चौधरी भी उसी विधालय में 6 सी की छात्रा है| एसपी मृगेंद्र सिंह , सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, सीओ मोह्म्मदाबाद, शहर कोतवाल संजीब राठौर भी लोहिया अस्पताल पंहुचे| एसपी ने परिवार को सांत्वना दी |
बुझ गया दरोगा के घर का चिराग दरोगा सुरेश कुमार के एक ही पुत्र आशीष ही था |जिसकी मौत के बाद उसकी माँ बिलख-बिलख कर रो रही है| देखने वाले भी अपनी आँखों में आंसू नही रोंक सके| माँ ने बताया की आशीष गाने का बहुत शौक रखता था|