Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने को जलायी मशाल

फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने को जलायी मशाल

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद का नाम बड़कर पांचाल नगर करने को लेकर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया| साथ ही साथ मुगलों के समय से जिन मोहल्लों के नाम रखे गये है| उनकी जगह पर शहीदों के नाम पर रखने की मांग की गयी|

नंदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मठिया देवी मंदिर के निकट एकत्रित हुये| जिसके बाद सभी ने हाथों में मशाल लेकर उसमे आग लगा दी| सभी जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुये चौक तक गये| जंहा जमकर प्रदर्शन हुआ| विक्रांत अवस्थी ने कहा कि मुगलों के द्वारा जिन मोहल्लो के नाम रखे गये है उन्हें बदला जाये| साथ ही साथ नगर पालिका फर्रुखाबाद के अंतर्गत आने वाले सभी गली-मोहल्लो का नाम बदलकर क्रांतिकारियों, शहर में जन्मे प्रबुद्ध जनों के नाम पर रखा जाये|

जनपद की पहचान राजा द्रोपद, पांचाली, श्रंगी ऋषि दुर्वासा ऋषि, कपिल मुनि से जुडी है| संगठन ने नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल से मांग की है कि फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर रखने के साथ ही साथ मोहल्लो का नाम भी परिवर्तित करे| विशाल दुबे,संजीत वाथम, दीपक अग्रवाल, वैभव राजपूत, सचिन शर्मा, विनय शर्मा, नितिन कुमार, वैभव सक्सेना आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments