शहीद के अंतिम संस्कार में हर आँख हुई नम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) राजस्थान के पोखरन में सैन्य अभ्यास के दौरान सैनिक की मौत हो जाने से परिवार गमगीन था| बुधवार को शव घर पर आते ही कोहराम मच गया| भारी भीड़ मौके पर थी लेकिन कोई आँख नही बची जिसमे पानी ना आया हो|
बुधवार दोपहर सैनिक 37 वर्षीय रामलखन बीते वर्ष 2002 में अहमदनगर की 15 आ‌र्म्ड कोर में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह हिसार (हरियाणा) में तैनात रामलखन की राजस्थान के पोखरन में प्रैक्टिस चल रही थी| जंहा हादसा होने से उनकी मौत हो गयी| घटना की सूचना परिजनों के पास मंगलवार को ही आ गयी थी| बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे आर्मी के जबान आर्मी की जिप्सी में शहीद के शव को ताबूत में रख तिरंगे में लपेट कर पंहुचे| तो शहीद की पत्नी संख्या व माँ उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुत्रियों ईशा (11), राधा (7) व पुत्र तन्मय भी गमगीन व गुमसुम रही|

तकरीबन एक घंटे तक शव घर पर ही अंतिम दर्शन को रखा रहा| जिसके बाद आर्मी उनके ही गाँव के खेत में गार्ड आफ ऑनर दिया गया| कुछ देर बाद शहीद का शव पंचतत्व में समा गया| एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ हजारी लाल, एसडीएम अजीत सिंह, व्लाक प्रमुख अमित दुबे, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, कार्यवाहक कोतवाल सुशील कुमार आदि के साथ ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ रही |