Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरकारी एक सैकड़ा गेहू से भरे बोरे पकड़े

सरकारी एक सैकड़ा गेहू से भरे बोरे पकड़े

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) पुलिस ने गेंहू से भरे एक सैकड़ा बोरे पकड़ लिये| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| अभी तक यह तय नही हुआ है कि गेंहू ग्रामीण का है या राशन कोटे का|

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर निवासी जसरुद्दीन के घर लगभग एक सैकड़ा बोरों में गेंहू भरा है| सूचना मिलने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जफरुद्दीन के घर से गेंहू बरामद भी कर लिया| लेकिन भी खबर लिखे जाने तक यह तय नही हुआ कि गेंहू कालाबाजरी के लिये रखा है या किसान के खेत का है|

थानाध्यक्ष का कहना है कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments