Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबस से गिरकर मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

बस से गिरकर मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) अपनी माँ व मामा के साथ बस में जा रही मासूम अचानक गोद से छुटकर बस के पहिये के नीचे आ गयी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|

कोतवाली क्षेत्र के नगला तेल निवासी आरिफ की पत्नी सबीना अपने भाई जहागीर के साथ नींवकरोरी से बस द्वारा मैनपुरी जा रही थी| साथ में उनकी 14 माह की मासूम पुत्री शबक भी थी| तभी अचानक बस में धक्का लगने से बच्ची गोद से अचानक बस की फर्श पर गिर गयी| लेकिन फर्श टूटी होने के कारण बच्ची बस से नीचे जा गिरी| जिससे उसके ऊपर बस का टायर आ गया| बस चालक मौके पर बस छोड़कर भाग गया| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|

गम्भीर रूप से जख्मी शबक को उसके मामा जंहागीर ने दोपहर लोहिया अस्पताल भेजा जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments