Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक के कार्यालय पर योगी के खिलाफ नारेबाजी

विधायक के कार्यालय पर योगी के खिलाफ नारेबाजी

फर्रुखाबाद: बिजली की बढ़ी हुई दरो के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सदर विधायक के कैम्प कार्यालय पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|

संगठन के जिला संयोजक अतुल शर्मा ने आवास विकास स्थित सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के कैम्प कार्यालय पर जाकर जमकर नारेबाजी की| आप ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव समाप्त होने के ठीक बाद ही योगो सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी| जिससे किसान व व्यापारियोंपर बोझ आ गया है| ग्रामीण क्षेत्रो में 70 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रो में 15 प्रतिशत बिजली की दरो में इजाफा किया है|

वही नोटबंदी व जीएसटी पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ रही है| जिससे जनता में आक्रोश है| आप ने बिजली की बढ़ी दरो को जल्द कम करने की मांग की| संगठन के लोगो ने विधायक के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपा| गौतम कश्यप, राकेश अग्निहोत्री, योगेन्द्र नाथ, राजेन्द्र कुमार जाटव, जगमोहन जाटव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments