Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: डायल 100 गाड़ी तोड़, पुलिस को फायरिंग व पथराव कर खदेड़ा

ब्रेकिंग: डायल 100 गाड़ी तोड़, पुलिस को फायरिंग व पथराव कर खदेड़ा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीती रात सूचना मिलने पर मौके पर आयी डायल 100 गाड़ी को तोड़ दिया| इसके साथ पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई हुई| मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष को भी ग्रामीणों ने पथराव व फायरिंग कर खदेड़ा| पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगी है|

थाना क्षेत्र के ग्राम रशीदपुर निवासी रामविलास पुत्र रक्षपाल जाटव व गाँव के ही रामविलास व आधा दर्जन अन्य लोगो के बीच विवाद हो गया| रामविलास ने फ़ोन पर डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पंहुची| पुलिस की गाड़ी मौके पर देख ग्रामीणों ने उस पर पथराव कर दिया| जिससे उसका शीशा टूट गया|

ग्रामीणों ने डायल 100 के पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की| अपने को फंसता देख डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| थानाध्यक्ष को देख ग्रामीण और अधिक आक्रोशित हो गये| उन्होंने थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव व फायरिंग कर खदेड़ दिया| देर रात की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है| पुलिस मारपीट व फायरिंग की बात से इंकार कर रही है| थानाध्यक्ष का कहना है कि फायरिंग व मारपीट की घटना असत्य है| जाँच की जा ररही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments